सीवान : अगर आप आज चुक गये, तो इसके बाद गैस की सब्सिडी आपको नहीं मिलेगा. इसके लिए मात्र आपके लिए एक दिन का ही समय बच गया है, जिसके लिंक कराने से जुलाई माह से नहीं मिल रही राशि भी मिल जायेगी. अभी जिले के लगभग 35000 से अधिक लोग लिंक कराने से वंचित हैं. जिन्होंने अपने -अपने एलपीजी कनेक्शन एवं बैंक एकाउंट को आधार से लिंकअप नहीं कराया है. अगर बुधवार तक नहीं कराया गया, तो एक दिसंबर से उनको सब्सिडी नहीं मिलेगी.
केंद्र सरकार के निर्देश पर विभिन्न पेट्रोल कंपनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी लेने के लिए अपने आधार कार्ड को लिंक-अप कराने का अनुरोध किया था. इसके बाद भी यहां लोग वंचित रह गये हैं. जिले में 2 लाख 96 हजार उपभोक्ता सभी गैस एजेंसी के हैं. मालूम हो कि 30 जून तक अपने-अपने गैस कनेक्शन एवं बैंक खाते से आधार कार्ड से लिंकअप जिन लोगों ने नहीं कराया था. उनका एक जुलाई के बाद सब्सिडी बंद हो गयी थी.
इसके लिए विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार- प्रसार भी कर रही है. उसके बाद भी जिले में 35 हजार से अधिक लोग वंचित रह गये हैं. नगर के रामराज्य मोड़ स्थित ऋचा इंडेन गैस एजेंसी के संचालक विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह ने कहा कि अब उपभोक्ताओं के लिए मात्र एक दिन ही समय रह गया है. जो अाधार से लिंक करा सकते हैं. नहीं तो, इसके बाद आपको सब्सिडी से वंचित होना पड़ेगा. एक दिन में जिनको कराना है वे लिंक करा लें.