12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्त अनुमंडल बनाने को लेकर पहल हुई तेज

महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंडों की सभी पंचायतों के प्रत्येक परिवार को शौचालय बन जाये, इसके लिए महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने समाज के गण्यमान्य लोगों व प्रशासन के लोगों को एक ट्रैक पर लाने का प्रयास तेज कर दिया है. सभी बीडीओ को पंचायत में ग्राम विकास शिविर लगाने का […]

महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंडों की सभी पंचायतों के प्रत्येक परिवार को शौचालय बन जाये, इसके लिए महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने समाज के गण्यमान्य लोगों व प्रशासन के लोगों को एक ट्रैक पर लाने का प्रयास तेज कर दिया है. सभी बीडीओ को पंचायत में ग्राम विकास शिविर लगाने का निर्देश दिया है. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि अनुमंडल को खुले में शौच से मुक्त बनाना है. इसके लिए सभी बीडीओ को जनता के साथ शपथ लेनी होगी. हर घर में शौचालय का निर्माण करा कर पहले गांव फिर पंचायत उसके बाद प्रखंड और अंत में अनुमंडल को खुले में शौच से मुक्त बनाना होगा.

क्योंकि खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है. एसडीओ ने कहा ग्राम विकास शिविर में मौजूद ग्रामीणों को एक माह के अंदर खुले में शौच से मुक्त करने की शपथ दिलानी है.
महाराजगंज
प्रखंडवार शौचालय की सूची
प्रखंड———————————–शौचालय
गोरेयाकोठी—————————–460
महाराजगंज—————————–124
बसंतपुर———————————150
लकड़ीनबीगंज————————-115
भगवानपुर ————————————100
दरौंदा ————————————-179
ग्रामीणों को करना होगा जागरूक
पूर्व में शौचालय का निर्माण पीएचइडी करता था. पूर्व का आंकड़ा उसी के पास होगा. वर्तमान में दो माह पूर्व से प्रखंडों को शौचालय निर्माण की जिम्मेवारी मिली है. अनुमंडल के सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण के साथ गरीब के योजनाओं को गति देने के अभियान के तर्ज पर चलाया जायेगा.
अखिलेश कुमार, एसडीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें