11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर विभागों से नदारद थे चिकित्सक

आफत . समय से ओपीडी नहीं पहुंचने मरीजों को रही परेशानियां सीवान : शनिवार की सुबह के नौ बजे हैं. सदर अस्पताल का ओपीडी कक्ष खुला हुआ है. स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं. मरीज भी काउंटर से परची बनवा कर लाइन में लगे हैं कि अब चिकित्सक अपने विभाग में आयेंगे.लेकिन 9.30 […]

आफत . समय से ओपीडी नहीं पहुंचने मरीजों को रही परेशानियां

सीवान : शनिवार की सुबह के नौ बजे हैं. सदर अस्पताल का ओपीडी कक्ष खुला हुआ है. स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं. मरीज भी काउंटर से परची बनवा कर लाइन में लगे हैं कि अब चिकित्सक अपने विभाग में आयेंगे.लेकिन 9.30 बजे तक अधिकतर विभाग में चिकित्सकों के नहीं आने पर कई लोग बिना इलाज कराये ही लौट गये.
यह समस्या अब एक दिन की नहीं है.रोजना ओपीडी में चिकित्सक लेट ही आ रहे हैं. कई बार सदर अस्पताल के निरीक्षण दौरान सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी इसको लेकर निर्देश दे चुके हैं.लेकिन उसके बाद भी चिकित्सक समय से नहीं आ रहे हैं. जब कभी वरीय पदाधिकारियों का कार्यक्रम सदर अस्पताल में होता है, तो चिकित्सक समय से दिखायी दे देते हैं. निगरानी के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया है,
उसके बाद भी चिकित्सक समय से नहीं आ रहे हैं.सामान्य विभाग हो या महिला, हड्डी या आंख, सभी का यही हाल है. आज भी कई चिकित्सकों के विभाग में महीनों पूर्व दूसरे जिलों में चले गये चिकित्सकों का नाम ही लिखा हुआ है. लेकिन आज जो ड्यूटी कर रहे हैं उनका नहीं है. प्रभात खबर की टीम ने जब ओपीडी का जायजा लिया, तो कई मामले सामने आये. लोगों ने अपनी बात भी खुल कर रखी. कहा कि यहां कि व्यवस्था भी ठीक नहीं है.चिकित्सकों के आने का कोई समय तक नहीं है. न दवा मिलता है. इस दौरान केवल शिशु विभाग में ही चिकित्सक मौजूद थे, जो मरीजों के इलाज में जुटे थे.
क्या कहते हैं लोग
सुबह से ही इलाज कराने के लिए आया हूं. लेकिन चिकित्सक समय से नहीं बैठे हैं. सामान्य विभाग का ताला तो खुला था, लेकिन कोई नहीं बता पा रहा था कि चिकित्सक कब तक आनेवाले हैं.
शमशुद्दीन,सरावे
हम काफी दूर से इलाज कराने आये हैं. शरीर में काफी दर्द है.जब चिकित्सक नहीं बैठते हैं तो क्या करूं. इस पर वरीय अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. ताकि चिकित्सक समय से बैठें.
शैलुर निशा,छाप
आंख दिखाने के लिए आयी हूं. जब विभाग के पास गयी, तो मालूम चला कि बंद है और 9 बजे के बाद भी नहीं खुला है. पुरजा बनवा कर चिकित्सक का इंतजार कर रही हूं.
चंद्रावती देवी,सिसवां
क्या कहते हैं अधिकारी
जो चिकित्सक समय से नहीं आये थे, उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे से भी जांच की जाती है.
शिव चंद्र झा,सिविल सर्जन,सीवान
सामान्य ओपीड़ी समय 9.02 बजे
सुबह के 9.02 मिनट हो रहे थे. काफी संख्या में मरीज चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे .लेकिन चिकित्सक के नहीं होने से यहां से दूसरे विभाग की तरफ भी जा रहे थे. लेकिन कहीं भी चिकित्सक नहीं रहने पर एक जगह आकर बैठ जाते थे. कोई भी उन्हें कुछ नहीं बता रहा था. केवल एक स्वास्थ्य कर्मी गेट पर बैठा था. मरीजों की लंबी लाइन लगी थी.
महिला विभाग समय 9.05 बजे
सुबह के 9.05 बजे थे. महिला मरीज दिखाने के लिए पहुंच रही थीं , लेकिन चिकित्सक के समय पर नहीं आने को लेकर लौट जा रही थीं. उनका कहना था कि यह समस्या एक दिन की नहीं है. जब भी हम लोग आते हैं, यही देखने को मिलता है. दरवाजा खुला था, लेकिन विभाग में कोई नहीं था. अगर इस तरह की समस्या रही, तो मरीजों को क्या लाभ मिलेगा.
नेत्र विभाग समय 9.10 बजे
नेत्र विभाग का ताला तक 9.10 बजे तक नहीं खुला था. मरीज तो दिखाने आ रहे थे, लेकिन विभाग नहीं खुला होने के कारण लौट रहे थे. जब मरीज आस -पास के विभाग के कर्मियों से पूछ रहे थे कि विभाग कब खुलेगा, तो कोई सही जवाब नहीं दे रहा था.इसके बाद कई मरीज लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें