Advertisement
लालगढ़ से अपहृता को पुलिस ने किया बरामद
तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र ने प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर शादी की नीयत से जामो बाजार थाना क्षेत्र के मेघवार गांव से एक लड़की को एक माह पूर्व भगा लिया था. इस मामले में अपहृता के परिजनों ने स्थानीय जामो बाजार थाने […]
तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र ने प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर शादी की नीयत से जामो बाजार थाना क्षेत्र के मेघवार गांव से एक लड़की को एक माह पूर्व भगा लिया था. इस मामले में अपहृता के परिजनों ने स्थानीय जामो बाजार थाने में अपनी पुत्री के अपहरण कर लेने की लिखित सूचना देते हुए जी वी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र को आरोपित किया था.
वहीं शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपहृत लड़की हरिहरपुर लालगढ़ में है, जिस पर जी वी नगर व जामो बाजार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि दोनों को उसके परिजनों को आवश्यक पूछताछ के बाद सौंप दिया गया.
चार वर्षीय बिछड़े बालक को सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को सौंपा : सीवान. सदर अस्पताल के सामने सड़क पर रोते हुए चार वर्षीय बालक प्रदुम्न कुमार को नगर थाने ने गश्ती के दौरान दोपहर में प्राप्त कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया. बालक द्वारा बताये गये पते व परिजनों के नाम के अाधार पर समिति ने परिजनों से संपर्क कर कार्यालय बुलाया. बालक के पिता राजू पटेल ने समिति को बताया कि वह नगर स्थित कसेरा टोली मुहल्ले का निवासी हैं. अपनी पत्नी संगीता देवी का इलाज कराने बालक के साथ सदर अस्पताल आया था.
इसी बीच भाग-दौड़ में ध्यान हट जाने के कारण उनका पुत्र बिछड़ गया. समिति के सदस्य मनोज मिश्र, जाहिद हुसैन व विजय कुमार दुबे ने बालक के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेते हुए परिजनों को आवश्यक निर्देश के साथ बालक को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement