सीवान : एडीजे दो अवधेश कुमार दूबे के कोर्ट में बुधवार को भी सीमा देवी हत्याकांड में बचाव पक्ष की तरफ से बहस जारी रही. जीबी नगर थाने के उसरी गांव के राजीव कुमार गिरि ने अपनी बहन सीमा देवी की दहेज के लिए हत्या करने के मामले में भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें भगवानपुर थाने के बंकाजीवा गांव के ससुराली राजु भारती, नागेंद्र भारती, रंजन कुमार भारती, अजय कुमार भारती, इंद्रावती देवी, देवांती देवी, भगराशनी देवी, लाइची देवी,
धर्मशीला देवी, शिला देवी तथा जीबी नगर थाने के रामपुर निवासी चनिता देवी व भगवान गिरि के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस इस मामले में एकमात्र मृतका के पति राजू भारती के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इस मामले में गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता सुभाष्कर पांडे बहस कर रहे हैं.