सीवान : अपनी समस्याओं से जूझ रहे जय प्रकाश विश्वविद्यालय से छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर प्राप्त हुई है. तीन वर्ष से स्नातक पार्ट वन (सत्र 2014-17) की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों की परीक्षा दिसंबर में होने की संभावना है. इस मामले में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इधर, परीक्षा नहीं होने से छात्रों के सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर परीक्षा के इंतजार में कुछ छात्रों के बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने की सूचना है. बताते चलें कि विश्वविद्यालय के लापरवाह पूर्ण रवैये तथा अपनी ही समस्याओं से जूझते रहने के कारण छात्रों का भविष्य दावं पर लग गया है. स्नातक में नामांकन लेने छात्रों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि उनका सेशन कब तक क्लियर होगा. मौजूदा समय में हालात ये हैं कि वर्ष 2014 में स्नातक में नामांकन लिए छात्रों की अब तक पार्ट वन की परीक्षा नहीं हो सकी है. इसके अलावा सत्र 2015-18 के पार्ट वन की भी परीक्षा बाधित है.
छात्र प्रतिदिन महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, परंतु कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. विश्वविद्यालय के इस रवैये से जहां छात्रों में मायूसी है, वहीं दिन-प्रतिदिन आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, जिले में 7 से 8 हजार तथा अन्य जिलों को मिला कर 50 से 60 हजार छात्रों की संख्या है, जो परीक्षा की बाट जोह रहे हैं. इधर, परीक्षा के बारे में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ अनिल कुमार सिंह ने दिसंबर में परीक्षा आयोजित होने की संभावना जतायी है. परीक्षा नियंत्रक श्री सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में जारी स्नातक पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने के बाद जल्द ही परीक्षा आयोजित करने के बारे में तिथि की घोषणा की जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए कम-से-कम तीन लाख काॅपियों की जरूरत है, जिसकी व्यवस्था की जा रही है.