10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपियों के मूल्यांकन का अंतिम दिन आज

सीवान : जिले के सभी 171 संकुल संसाधन केंद्रों पर जारी अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के कॉपियों को जमा करने का काम रविवार को पूरा कर लिया जायेगा. काॅपियों की जांच का काम 8 नवंबर से चल रहा है. परीक्षा का आयोजन 26 से 29 अक्तूबर तक किया गया था. इसमें वर्ग एक से लेकर वर्ग […]

सीवान : जिले के सभी 171 संकुल संसाधन केंद्रों पर जारी अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के कॉपियों को जमा करने का काम रविवार को पूरा कर लिया जायेगा. काॅपियों की जांच का काम 8 नवंबर से चल रहा है. परीक्षा का आयोजन 26 से 29 अक्तूबर तक किया गया था. इसमें वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक के छात्रों ने भाग लिया था.

काॅपियों की जाच के लिये 80 छात्रों पर एक शिक्षक को नियुक्त किया गया था. हालांकि कुछ सीआरसी केंद्रों पर शिक्षकों की कमी के कारण परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसका अतिरिक्त भार उन शिक्षकों पर पड़ रहा है जो जांच काम में लगे हैं. इधर शनिवार को सदर प्रखंड के 13 संकुल केंद्रों पर भी मूल्यांकन का काम जारी रहा. जहां 40 हजार से अधिक काॅपियों की जांच का काम चल रहा है. इस कार्य में 450 से अधिक शिक्षक लगाये गये हैं.

सदर प्रखंड के जिन संकुल केंद्रों पर कापियों की जांच का काम चल रहा है, उनमें डीएवी मध्य विद्यालय, वीएम मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू, मध्य विद्यालय अभ्यासार्थ, बांसोपाली, बलेथा, सरसर, पचलखी, कररूआ, सलेमपुर,धनौती, श्यामपुर व जियाय शामिल हैं. वहीं बीआरपी संजय पर्वत ने डीएवी मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय जियाय में चल रही कॉपियों की जांच का निरीक्षण किया.

उन्होंने काॅपियों की जांच को संतोषजनक बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें