सीवान : मुफस्सिल थाने के ओरमा गांव से पुलिस ने आरकेस्ट्रा में हंगामा करने वाले एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गांव के लोगों ने सूचना दी कि कुछ अपराधी गांव में हो रहे आरकेस्ट्रा में आकर हंगामा कर रहे हैं.
इसी सूचना पर एसपी सौरभ कुमार साह ने नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व आफताब आलम के साथ ओरमा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने अपराधी अजीत कुमार को 7.65 की पिस्तौल व दो गोलियों के साथ गिरफ्तार किया.पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.