11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमन रिव्यू मिशन. आठ सदस्यीय सीआरएम की जांच टीम तीन दिनों तक करेगी जांच

सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय, रेफरल व पीएचसी की होगी जांच सीवान : मन रिव्यू मिशन यानी आम समीक्षा मिशन की आठ सदस्यीय जांच टीम गुरुवार से तीन दिनों तक जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी. जांच टीम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विकास पार्टनर्स, […]

सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय, रेफरल व पीएचसी की होगी जांच

सीवान : मन रिव्यू मिशन यानी आम समीक्षा मिशन की आठ सदस्यीय जांच टीम गुरुवार से तीन दिनों तक जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी. जांच टीम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विकास पार्टनर्स, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि व भारत सरकार के अधिकारी होंगे. जांच टीम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सभी कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा करेगी. जांच टीम आने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक करने में जुटे हैं.
सदर अस्पताल को चकाचक करने में जुटे अधिकारी : जब से सीआरएम जांच टीम के आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली है. तब से सदर अस्पताल की व्यवस्था को ठीक करने में अधिकारी जुटे हैं. सदर अस्पताल को स्वच्छता व बेहतर संचालन के मामले में सूबे में पहला स्थान मिल चुका है.
इस कारण जांच टीम के आने के पहले बेतरतीब ढंग से बने शौचालय को तोड़ कर उसका जीर्णोद्धार कराया गया. मार्चरी के बन जाने के बाद पोस्टमार्टम का काम सदर अस्पताल से हटा कर मॉर्चरी में कर दिया गया है. सदर अस्पताल परिसर में ड्रेनेज के निर्माण में जांच टीम के आने से तेजी आयी है. चारों तरफ से कचरे को हटा कर सफाई कराय जा रहा है. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बुधवार को अस्पताल के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें