करीब 15 से 18 हजार यात्री रोज जा रहे हैं दूसरे प्रदेशों में
रेलवे के आदेश के बाद भी यात्री सुविधा को नहीं देखते आलाधिकारी
सीवान : दीपावली व लोक आस्था का पर्व छठ बीतने के साथ ही परदेशी अपने काम पर लौटने लगे. सीवान जंकशन से प्रतिदिन करीब 15 से 18 हजार रेल यात्री दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं. जानेवाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण आरक्षण बोगी में भी यात्री ठूस कर यात्रा कर रहे हैं. सामान्य दिनों में चलनेवाली ट्रेनों के अलावा रेलवे ने करीब आठ विशेष ट्रेनों को भी चलाया है. लेकिन, उन सभी ट्रेनों में करीब डेढ़ माह तक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है.
यात्री सुविधाओं का पर्यवेक्षण करने नहीं आये आलाधिकारी : लोक आस्था का महापर्व छठ बीतने के बाद वापस अपने काम पर लौटनेवाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे ने वाराणसी मंडल के रेल अधिकारियों को सात से 10 नवंबर तक सीवान जंकशन पर तैनात किया था. लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई आलाधिकारी नहीं आया.
इन अधिकारियों के साथ सीवान के रेल कर्मचारियों को पर्यवेक्षण के लिए भी जिम्मेवारी दी गयी है.सात नवंबर को वाराणसी मंडल के डीसीएम व एपीओ एनजी,आठ नवंबर को सीनीयर डीईएन व एसीएम, नौ नवंबर को सीनीयर डीएमइ व डीइइ तथा दस नवंबर को सीनियर डीइइ व एएससी सीवान जंकशन पर कैंप कर यात्री सुविधाओं को बहाल कराने की जिम्मेवारी मिली थी, जिससे वापस लौटनेवाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. हालांकि आरपीएफ द्वारा सादे वेश में सीवान जंकशन पर आने व जानेवाली सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है. आरपीएफ रेल यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रख रही है.