13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे एंबुलेंस कर्मी 102 एंबुलेंस.

सीवान : सूबे आज से एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 102 एंबुलेंस कर्मी जा रहे हैं. इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक सेवा ठप रहेगा. इससे प्राइवेट एंबुलेंस कर्मियों की चांदी कटेगी. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अाह्वान पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल होने जा रही है. इसको लेकर संघ सभी जिलाधिकारियों सहित […]

सीवान : सूबे आज से एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 102 एंबुलेंस कर्मी जा रहे हैं. इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक सेवा ठप रहेगा. इससे प्राइवेट एंबुलेंस कर्मियों की चांदी कटेगी. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अाह्वान पर यह

अनिश्चितकालीन हड़ताल होने जा रही है. इसको लेकर संघ सभी जिलाधिकारियों सहित वरीय अधिकारी को पत्र भेज चुका है. संघ का कहना है कि अब फिर से एक बार 102 एंबुलेंस को चलाने के लिए विभाग प्राइवेट ठेकेदार को देने जा रहा है, जो सही नहीं है. क्योकि इसके पूर्व जिस एजेंसी ने लिया था, वह समय पूरा होने के पूर्व ही भाग गयी थी.

वहीं, कई 102 एंबुलेंस आज भी गैरेज में बरबाद हो रहे हैं. संघ की मांग है एंबुलेंस का आगे भी परिचालन सरकारी स्तर पर ही किया जाये. संघ की मांग है कि संचालन पूरे जिले में सुनिश्चित किया जाये. खराब पड़े वाहनों को बनवा कर संचालन किया जाये. बंद पड़े एंबुलेंस के कर्मचारियों को वेतन दिया जाये, कर्मचारियों की नियुक्ति मानदेय या संविदा के अाधार पर किया जाये, सहित अन्य मांगें शामिल हैं. सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने कहा कि सीवान में 102 एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नहीं रहेंगे. इसको लेकर वार्ता की गयी है . संघ के अध्यक्ष ने सभी को इसको लेकर पत्र भेजा है और कहा है कि सीवान में हड़ताल पर 102 एंबुलेंस कर्मी रहेंगे.

हड़ताल से कटेगी प्राइवेट एंबुलेंस कर्मियों की चांदी
11 सूत्री मांग को लेकर करेंगे हड़ताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें