सीवान : मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी करने के बाद एक बार फिर यह मामला गरमा गया है. तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंदा बाबू व पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर उनकी पत्नी आशा रंजन के आवेदन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. इस पर पीड़ित परिवार ने उनकी मांग के अनुरूप न्यायालय के आदेश जारी करने की उम्मीद जतायी है.
कोर्ट ने पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना आपको तिहाड़ जेल भेजा जाये? केंद्र सरकार और बिहार सरकार को भी नोटिस जारी किया गया है. इसका जवाब चार सप्ताह के भीतर देने का आदेश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.