पुलिस ने दूसरी पत्नी को सदर अस्पताल में ही लिया हिरासत में
Advertisement
अपनी दूसरी पत्नी से बात कर रहा था राजू
पुलिस ने दूसरी पत्नी को सदर अस्पताल में ही लिया हिरासत में राजू आलम की पहली शादी भी लव मैरेज थी सीवान : सपा जिलाध्यक्ष सह कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजू आलम को रविवार की रात जब अपराधियों ने नगर के सिसवन रेलवे क्राॅसिंग के समीप गोली मारी, तो उस समय वह अपनी तथाकथित दूसरी […]
राजू आलम की पहली शादी भी लव मैरेज थी
सीवान : सपा जिलाध्यक्ष सह कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजू आलम को रविवार की रात जब अपराधियों ने नगर के सिसवन रेलवे क्राॅसिंग के समीप गोली मारी, तो उस समय वह अपनी तथाकथित दूसरी पत्नी से बात कर रहा था. पुलिस के अनुसार, राजू आलम ने पहली शादी भी लव मैरेज थी.
पहली पत्नी को लक्ष्मीपुर में मकान बनावा कर रखा है. वहीं, उसकी दूसरी तथा कथित पत्नी को शहर में ही किसी भाड़े के मकान में रखा है.
सदर अस्पताल में घटना के बाद उसकी दोनों पत्नियां पहुंच गयीं. उसकी दूसरी पत्नी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि जब राजू को गोली लगी, तो उस समय वह उससे बात कर रही थी. गोली की आवाज भी उसने सुनी.
राजू के मोबाइल फोन में अंतिम काॅल उसकी दूसरी पत्नी का ही था. इसी शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. प्रारंंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस को घटना के संबंध में कुछ सुराग हाथ लगा है. इसके आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. राजू आलम ने दोनों शादियां लव मैरेज ही की है.
कहीं घटना का कारण जमीन की खरीद-फरोख्त तो नहीं
राजू आलम कोचिंग के साथ-साथ इधर कई वर्षों से जमीन की खरीद फरोख्त का भी धंधा था. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जमीन के इस व्यवसाय में राजू आलम की कई भू-माफियाओं से अदावत हो गयी थी.
पुलिस इस बिंदु पर भी गहन जांच कर रही है. पुलिस राजू के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल कर घटना में संलिप्त मुख्य अपराधी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. राजू आलम कोचिंग व जमीन की खरीद-फरोख्त के साथ-साथ राजनीति भी करता है. राजू आलम किसी मामले में जेल भी जा चुका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. सोमवार को नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं, इस घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ भी की.
दूसरी शादी करने के बाद हुआ था विवाद
यह बात सामने आ रही है कि राजू आलम की दूसरी शादी के बाद कुछ विवाद हुआ था. उसकी दूसरी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
सौरभ कुमार साह, एसपी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement