सिसवन : चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मेंहदार पंचभिडा गांव से मंगलवार को जब्त किये गये 50 क्विंटल चावल के मामले में अधिकारियों एवं पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मंगलवार की रात व बुधवार को पूरे दिन विद्यालयों की जांच होती रही
डीएम के निर्देश पर डीपिओ स्थापना, बीडीओ, और बीइओ ने सिसवन गंगपुर सिसवन, भागर, रामपुर, बखरी पंचायत के दो दर्जन से ज्यादा मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों की सघन जांच की. इस दौरान अधिकारियों ने उठाये गये एमडीएम के चावल के भंडार की विस्तृत जांच की. वहीं चावल बरामदगी के मामले में एमो नरेंद्र शेखर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महराजगंज थाना क्षेत्र के पंचदेवरा निवासी रंजीत कुमार, अजीत पटेल को जेल भेज दिया गया.