14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रात 10 बजे तक मिलेगा आरक्षण टिकट

सीवान : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में एक प्राइवेट यात्री सेवा केंद्र खोला है. यहां से यात्री सर्विस चार्ज देकर सुबह साढ़े आठ से रात 10 बजे तक आरक्षण टिकट ले सकते हैं. रविवार को यह सेवा रात आठ बजे तक ही रेल यात्रियों को मिलेगी. पीआरएस काउंटर पर यात्रियों को […]

सीवान : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में एक प्राइवेट यात्री सेवा केंद्र खोला है. यहां से यात्री सर्विस चार्ज देकर सुबह साढ़े आठ से रात 10 बजे तक आरक्षण टिकट ले सकते हैं.
रविवार को यह सेवा रात आठ बजे तक ही रेल यात्रियों को मिलेगी. पीआरएस काउंटर पर यात्रियों को भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्राइवेट आरक्षण टिकट केंद्र खोलने की योजना बनायी है. वैसे लोग, जिन्हें दिन में काम से फुरसत नहीं मिलती है, वे रात में अपना आरक्षण टिकट आसानी से ले सकते हैं. इस काउंटर से मिलनेवाला टिकट पीआरएस काउंटर जैसा ही लाल रंग का है. टिकट के पीछे सभी प्रकार की सूचनाएं अंकित है.
तीस व चालीस रुपये प्रति यात्री है सर्विस चार्ज : यात्री टिकट सेवा केंद्र से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को स्लीपर के लिए तीस व वातानुकूलित श्रेणी के लिए चालीस रुपये सर्विस चार्ज टिकट के साथ ही भुगतान करना होगा. लाल रंग के मिलनेवाले आरक्षण टिकट पर जितने पैसे अंकित होंगे, उतना ही यात्रियों को काउंटर पर देना है. टिकट पर छपे मूल्य से अधिक किसी प्रकार की राशि यात्रियों को नहीं देनी है.
अगर किसी कारणवश यात्री टिकट को कैंसिल कराना है, तो वह प्राइवेट यात्री टिकट सेवा केंद्र या पीआरएस काउंटर से भी अपने टिकट को रद्द करा सकता है. रेल यात्री के टिकट से पीआरएस काउंटर के नियम व शर्तों के अनुसार ही राशि की कटौती की जायेगी. यात्रियों को टिकट रद्द कराने की स्थिति में सर्विस शुल्क वापस नहीं होगा. इस काउंटर से तत्काल आरक्षण की सुविधा रेल यात्रियों को नहीं मिलेगी. इसके लिए उन्हें पीआरएस काउंटर पर ही जाना होगा. शहर में वाइटीएसके खुल जाने से रेल यात्रियो ने काफी राहत महसूस की है.
शहर में एक और खुलेगा वाइटीएसके
सीवान जंकशन के समीप यात्रियों की सुविधा के लिए प्राइवेट यात्री टिकट सेवा केंद्र रेल द्वारा खोला गया है. इसके पूर्व मैरवा में एक वाइटीएसके पहले ही खुल चुका है. शहर में एक और वाइटीएसके खोलने की रेल की योजना है. सर्वे का काम पूरा हो गया है.
पीके श्रीवास्तव
डीसीआइ, सीवान जंकशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें