Advertisement
मैरवा स्टेशन पर नशा खिला दो यात्रियों को लूटा
मैरवा. पर्व के मौसम में घर लौट रहे लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लुटेरों ने मैरवा स्टेशन पर शुक्रवार को दो यात्रिओं को घर पहुचाने के आड़ में लूट लिया़ महीनों की कमाई कर घर लौट रहे मेहनतकशों को खाली हाथ आने पर मजबूर कर दिया़ इस लूट का अंजाम उन्होंने यात्रियों को चाय […]
मैरवा. पर्व के मौसम में घर लौट रहे लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लुटेरों ने मैरवा स्टेशन पर शुक्रवार को दो यात्रिओं को घर पहुचाने के आड़ में लूट लिया़ महीनों की कमाई कर घर लौट रहे मेहनतकशों को खाली हाथ आने पर मजबूर कर दिया़ इस लूट का अंजाम उन्होंने यात्रियों को चाय पिलाने के बहाने किया. लूटे गये यात्री को सड़क पर फेक वे फरार हो गये. उन्हें राहगीरों की सहायता से रेफरल अस्पताल लाया गया़ फिर परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया़
नशाखुरानी के शिकार दोनों यात्रियाें में से एक यशवंत कुमार मेहरौना के चूड़िया नदौली गांव का है़ इसकी खराब हालत देख चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं दूसरा पीड़ित थाना क्षेत्र के शीतलपुरा निवासी प्रदीप राम है. जिसे नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने दरौली रोड के बढ़या गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया था. प्रदीप के परीजनों ने बताया कि वह केरल से लौट रहा था ज़बकि यशवंत के परिजनों ने बताया कि वह गुवाहाटी से अवध असम ट्रेन से आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement