19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन को राज्य से बाहर भेजने को लेकर यािचका

सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर के जेल में शिफ्ट करने को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ने यह याचिका दायर की है. शहाबुद्दीन पर नगर के सदर अस्पताल रोड के […]

सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर के जेल में शिफ्ट करने को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ने यह याचिका दायर की है. शहाबुद्दीन पर नगर के सदर अस्पताल रोड के पकड़ी मोड़ निवासी चंदा बाबू के दो बेटों की तेजाब से नहला कर हत्या करने व घटना के गवाह राजीव रोशन की हत्या कराने का आरोप है. तेजाब हत्याकांड

शहाबुद्दीन को राज्य से…
में मो शहाबुद्दीन को विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी है. वहीं, राजीव रोशन हत्याकांड अभी कोर्ट में विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद पूर्व सांसद मंडल कारागार में बंद हैं. चंदा बाबू की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मो शहाबुद्दीन को सीवान मंडल कारा से हटा कर बिहार से बाहर के जेल में शिफ्ट करने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि शहाबुद्दीन के यहां रहने से उनके परिवार को खतरा है.
अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बताया कि आठ से 17 अक्तूबर तक कोर्ट में अवकाश है. इसके बाद याचिका को स्वीकृत कर सुनवाई होने की उम्मीद है.
17 के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की संभावना
अब मुजफ्फरपुर सीबीआइ कोर्ट में होगी पत्रकार राजदेव हत्याकांड की सुनवाई
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की सुनवाई अब मुजफ्फरपुर सीबीआइ कोर्ट में होगी. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर सीबीआइ ने पुलिस डायरी समेत अन्य अभिलेख हासिल कर लिये. यह मामला यहां सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें