11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किचेन शेड के लिए 124 स्कूलों ने किया करार

सीवान : किचेन शेड बनाने के लिए बुधवार को जिले के 124 विद्यालयों ने सर्व शिक्षा अभियान व जिला मध्याह्न भोजन योजना के साथ करार किया. इन विद्यालयों में पहले से किचेन शेड नहीं था, जिससे मध्याह्न भोजन योजना के लिए तय मानक पर ये विद्यालय खरा नहीं उतर रहे थे. इसको लेकर सरकार का […]

सीवान : किचेन शेड बनाने के लिए बुधवार को जिले के 124 विद्यालयों ने सर्व शिक्षा अभियान व जिला मध्याह्न भोजन योजना के साथ करार किया. इन विद्यालयों में पहले से किचेन शेड नहीं था, जिससे मध्याह्न भोजन योजना के लिए तय मानक पर ये विद्यालय खरा नहीं उतर रहे थे. इसको लेकर सरकार का काफी दबाव भी था.

सर्व शिक्षा अभियान के साथ हुए करार पत्र पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव ने हस्ताक्षर किये. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा की उपस्थिति में हुए करार पत्र पर हस्ताक्षर के बाद डीपीओ एमडीएम संघमित्रा वर्मा ने बताया कि अब शीघ्र ही विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी. उनका कहना था कि किचेन शेड बनाने के लिए एक करोड़ 64 लाख 19 सौ रुपये जिले को आवंटन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों की संख्या के हिसाब से किचेन शेड का निर्माण किया जाना है तथा उसी के अनुरूप राशि भी भेजी जायेगी.

डीपीओ ने बताया कि तीन माह के भीतर हर हाल में शेड का निर्माण कर लेना है. मौके पर डीपीओ एसएसए राजकुमार सहित विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें