महाराजगंज : मंगलवार को नल जल योजना का उद्घाटन यहां नगर पंचायत कार्यालय में स्थानीय विधायक हेम नारायण साह ने किया. इस मौके पर उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक श्री साह ने कहा कि सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत एक है जनता को शुद्ध जल उपलब्ध कराना. श्री साह ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री का सपना सिर्फ और सिर्फ विकास है. उन्होंने कहा कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध पेयजल अति आवश्यक है.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने कहा कि नपं क्षेत्र के अधीन इस योजना पर 19 करोड़ 59 लाख रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि इस नगर पंचायत में 14 वार्ड हैं. श्री कुमार ने कहा कि वार्ड में एक वाटर सप्लाइ क्षेत्र बना कर छह जलमीनारें बनायी जायेंगी. सभी वार्डों के घरों के लिए नल का कनेक्शन बिछाया जायेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गयी है. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष रवींद्र कुशवाहा, कामाख्या सिंह, शक्तिशरण प्रसाद, संजय कुमार सिंह, शिव जी प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, भारत प्रसाद, हरिशंकर आशीष, सुदर्शन प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे