दरौंदा : चर्चित मुन्ना सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि दरौंदा थाना कांड 122/16 के अप्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने रामगढ़ा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दरौंदा थाने के रामगढ़ा निवासी मारकंडेय गिरि व जितेंद्र सिंह है, जो घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब हो कि 14 अगस्त को हथियार से लैस अपराधियों ने अपने छत पर सो रहे मुन्ना सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी थी. मुन्ना एलआइसी एजेंट था. मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह व उनके दो पुत्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनिल सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस ने उनके घर पर इश्तहार भी चिपकाया था.