19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा सदस्य के नहीं रुकने से कार्यकर्ता हुए निराश

सीवान : राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह को बुधवार को आइबी में नहीं रुकने से जदयू कार्यकर्ता निराश हो गये. जदयू के राज्यसभा सदस्य श्री सिंह को उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया जिले के पथरेवा जाने के क्रम में गोपालगंज मोड़ स्थित आइबी के पास उनका जदयू कार्यकर्ता सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. राज्यसभा […]

सीवान : राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह को बुधवार को आइबी में नहीं रुकने से जदयू कार्यकर्ता निराश हो गये. जदयू के राज्यसभा सदस्य श्री सिंह को उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया जिले के पथरेवा जाने के क्रम में गोपालगंज मोड़ स्थित आइबी के पास उनका जदयू कार्यकर्ता सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. राज्यसभा सदस्य के आने की सूचना के बाद कार्यकर्ता आइबी में जुटने लगे. साथ ही अपने नेता के स्वागत में फूल-माला का भी व्यापक इंतजाम किया गया था.

लगभग 12.30 बजे जैसे ही पुलिस के हूटर की आवाज आयी, कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए गाड़ी की तरफ दौड़ पड़े. इधर, समय का ख्याल रखते हुए सदस्य श्री सिंह ने रुकना मुनासिब नहीं समझा और चले गये. श्री सिंह की गाड़ी नहीं रूकते देख कार्यकर्ता निराश हो गये और हाथों में लिये माला को उनकी गाड़ी पर फेंक दिया तथा बचे हुए माला को बड़हरिया विधायक श्यामबहादुर सिंह के गले में डाल दिया.

जदयू कार्यकर्ता रामेश्वर पांडे ने कहा कि राज्यसभा सदस्य श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का अपमान करते हुए उनके मनोबल को गिराने का काम किया है. इधर, विधायक श्री सिंह व जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान ने बताया कि राज्यसभा सदस्य श्री सिंह का आइबी में रुकने का कार्यक्रम नहीं था. साथ ही देवरिया के पथरदेवा जाने के लिए देर हो चुकी थी,
इस कारण वे यहां नहीं रुक सके. इस मौके पर जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, नगर सभापति बबलू प्रसाद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, विजय वर्मा, अशरफ अंसारी, दिलीप गुप्ता, लाल बाबू प्रसाद, जयनाथ ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद व अशोक कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें