सीवान : स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के दूसरे दिन जेडए इसलामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय व दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय में 28 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा के प्रथम पाली में जूलॉजी व गृहविज्ञान तथा दूसरी पाली में समाजशास्त्र व मनोविज्ञान की परीक्षा थी. कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हो सका.
इसलामिया के केंद्राधीक्षक प्रो. असद हसन ने बताया कि प्रथम पाली में 11 जबकि द्वितीय पाली में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 148 में 137, जबकि द्वितीय पाली में 145 में 139 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक रामसुंदर चौधरी ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली आठ जबकि द्वितीय पाली में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक द्वय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण जारी है. इधर, डीएवी पीजी काॅलेज से संपर्क नहीं होने के कारण परीक्षा का डिटेल्स नहीं मिल सका. बताते चलें कि बाढ़ के कारण दो बार परीक्षा स्थगित होने के बाद सात सितंबर से पुनः परीक्षा आरंभ हुई.