महाराजगंज : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का विधिवत उद्घाटन बुधवार की देर शाम स्थानीय विधायक हेमनारायण साह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. दीप प्रज्वलन के पूर्व से ही हजारों की संख्या में दर्शक डटे थे. संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के बाद वातावरण जय मौनिया बाबा व जय महावीर के जयघोष से वातावरण गूंज उठा.
दर्शकों को संबोधित करते हुए विधायक हेम नारायण ने कहा कि 93 वर्षों से लगनेवाले इस मेले का आयोजन होता आ रहा है. यह मेला शांति एवं सद्भाव का प्रतीक है. इस मेले को देखने के लिए अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में लोग आते हैं और मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं. महाराजगंज के लोग भी उनके स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं. इससे महाराजगंज की धरती धन्य-धान्य हो जाती है.
एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले से लेकर अनुमंडल के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान , महिला पुलिस तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि मेला देखने आनेवाले किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए चार नियंत्रण कक्ष, जिसमें राजेंद्र चौक,
शहीद स्मारक, नखास चौक मौनिया बाबा मेला स्थल पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद ,बीडीओ रवि कुमार, सीओ रविराज ,कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, थानाध्यक्ष मेराज हुसैन, नप अध्यक्ष शारदा देवी ,मेला प्रबंधन समिति के सचिव इ अशोक कुमार गुप्ता, प्रो सुबोध कुमार सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, रामाशंकर प्रसाद, प्रकाश सिंह पप्पु ,संतोष कुमार गुडु, अभय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद शक्ति शरण, हरिशंकर आशीष, मोहन कुमार पद्माकर, रिज्जवानुल्लाह उर्फ टुन्ना , प्रमोद सोनी, संजय सिंह , दिलीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.