महाराजगंज : मौनिया बाबा मेले के जुलूस की रात्रि शिरडी के सांईं बाबा परिसर में सांईं खिचड़ी एवं अमरनाथ बर्फानी की हलुआ पूड़ी प्रसाद के रूप में लोगों को दी जा रही थी. दोनों आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पूरी रात प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया था.
मेला देखने आये लोग इस व्यवस्था से काफी खुश थे. बिजली विभाग रहा मुस्तैद : मौनिया बाबा मेले को ले बिजली विभाग की ओर से व्यवस्था चाक चौबंद थी. इससे शहर से लेकर गांवों से मेला देखने वाले लोग काफी खुश थे.सहायक विद्युत अभियंता मो साजिद हुसैन एवं कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार पूरी रात शहर में घूम-घूम तार का निरीक्षण करते रहे, वहीं पर्याप्त बिजली भी मिली.