जिला व प्रखंड को-ऑर्डिनेटर की सेवा डीआरडीए के हवाले
Advertisement
डीआरडीए करायेगा शौचालय निर्माण
जिला व प्रखंड को-ऑर्डिनेटर की सेवा डीआरडीए के हवाले पहले पीएचइडी के द्वारा हो रहा था कार्य कार्य की धीमी गति के कारण सरकार का फैसला सीवान : हर घर में शौचालय निर्माण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसे स्वच्छता व स्वास्थ्य के ख्याल से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. शौचालय निर्माण […]
पहले पीएचइडी के द्वारा हो रहा था कार्य
कार्य की धीमी गति के कारण सरकार का फैसला
सीवान : हर घर में शौचालय निर्माण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसे स्वच्छता व स्वास्थ्य के ख्याल से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. शौचालय निर्माण की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार ने शौचालय निर्माण का कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) से लेते हुए इसे अब जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) को दिया है. अब गांव-गांव तक लाभुक को शौचालय निर्माण अब डीआरडीए की जिम्मेवारी होगी. इसके साथ ही जिला स्तर पर तैनात जिला को-ऑर्डिनेटर अब ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर की सेवा भी अब पीएचइडी से लेते हुए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को सौंप दिया गया है.
पहले जिला को-अॉर्डिनेटर कार्यपालक अभियंता पीएचइडी व ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर सहायक अभियंता के अधीन कार्यरत थे. सरकार ने पीएचइडी से शौचालय निर्माण का कार्य इसकी धीमी रफ्तार को लेकर वापस लिया है. अब सरकार का मानना है कि डीआरडीए को यह कार्य सौंपने के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है. पहले ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर को लाभुकों की सूची बना कर विभाग को सौंपना था और उन्हें डोर-टू-डोर योजना के बारे में जानकारी देने की साथ ही सर्वेक्षण भी करना था. लेकिन इस कार्य में उतनी सफलता नहीं मिल पाती थी, क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी उन्हें नहीं मिल पाता था और पीएचइडी कर्मी के नाते उनका विशेष सरोकार भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नहीं रहता था.
ऐसे में योजना को उतनी सफलता नहीं मिल पाती थी. अब शौचालय निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास अभिकरण को सौंपने के बाद इसका अब सीधा सरोकार पंचायत प्रतिनिधियों से हो जायेगा और वे भी इसमें सहयोग करेंगे. साथ ही डीआरडीए के माध्यम से प्रखंड प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि भी इसमें आवश्यक सहयोग करेंगे. पहले कार्यरत जिला जल एवं स्वच्छता समिति को भंग करते हुए जिला स्तर पर जिला स्वच्छता समिति का गठन किया गया है, जो डीआरडीए के अधीन होगा. डीडीसी समिति के अध्यक्ष व डीआरडीए के निदेशक सचिव होंगे. वहीं, जिला को-अॉर्डिनेटर व सभी ब्लॉकों के ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर इसमें शामिल होंगे.
तेजी से काम को किया जायेगा पूरा
भारत स्वच्छता मिशन के अंतर्गत घर-घर तक शौचालय निर्माण का कार्य कराने की जिम्मेवारी डीआरडीए को सौंपी गयी है. विभाग इस कार्य में जुट गया है और तेजी से इसे पूरा कराया जायेगा. आम जनता तक योजना का सही तरीके से लाभ पहुंचे, विभाग की यह प्राथमिकता है.
राजकुमार, उपविकास आयुक्त, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement