13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास का लोगों को मिले वाजिब लाभ

बुनियादी समस्याओं के समाधान से लेकर कल्याणकारी कार्यक्रमों पर उठे सवाल जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की पहली बार जिला मुख्यालय के बजाय जीरादेई गांव में हुई बैठक सीवान : विकास योजनाओं का गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिलाने की संकल्पना के साथ जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर […]

बुनियादी समस्याओं के समाधान से लेकर कल्याणकारी कार्यक्रमों पर उठे सवाल

जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की पहली बार जिला मुख्यालय के बजाय जीरादेई गांव में हुई बैठक
सीवान : विकास योजनाओं का गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिलाने की संकल्पना के साथ जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए बुनियादी समस्याओं से लेकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य परिवारों को दिलाने पर बल दिया गया. समिति की बैठक की शुरुआत सांसद ओमप्रकाश यादव ने करते हुए कहा कि पहली बार प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव में यह बैठक हो रही है.
इसका मकसद यह संदेश देना है कि गांवों के विकास के बिना सभी योजनाएं अधूरी हैं. जिले के मानचित्र में जीरादेई को आदर्श गांव के रूप में एक वर्ष पूर्व चयनित किया गया. इसकी संकल्पना को साकार करने में सभी विभागों की समान मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए हमारी पूरी कोशिश होगी. सीवान सदर विधायक व्यास देव प्रसाद ने योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करने की मांग करते हुए सदन से कहा कि जिला प्रशासन को यह तय करना होगा कि कल्याणकारी कार्यक्रमों का बिना भेदभाव के लोगों को समान रूप से लाभ मिले.
गोरयाकोठी के विधायक सत्यदेव सिंह ने गोरयाकोठी में निर्माणाधीन एसी-एसटी छात्रावास में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाते हुए संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बैठक में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शौचालय का निर्माण पूर्ण कराने, पुल व पुलिया निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समेत कई प्रमुख मांगें सदस्यों ने रखीं.
बैठक में विभिन्न विभागों के मौजूद जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने सदस्यों के समक्ष विकास योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट रखते हुए सवालों का जवाब दिया.बैठक में डीएम महेंद्र कुमार, जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, नगर पर्षद अध्यक्ष बबलू चौहान, डीडीसी राजकुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विंदा प्रसाद,कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल, जिला शिक्षा
पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, गोरेयाकोठी प्रमुख उषा देवी, मुखिया नूतन वर्मा समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि व जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें