Advertisement
जहरीली शराबकांड के बाद होमियोपैथ दवा की दुकानों में हुई छापेमारी
उत्पाद व औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने की एक-एक दुकान की जांच सीवान : शुक्रवार को जिला मुख्यालय में उत्पाद विभाग व औषधि विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से होमियोपैथिक दुकानों पर गोपालगंज में हुई जहरीली शराब की घटना के बाद जांच की. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने दोनों विभागों को एक-एक दुकान की […]
उत्पाद व औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने की एक-एक दुकान की जांच
सीवान : शुक्रवार को जिला मुख्यालय में उत्पाद विभाग व औषधि विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से होमियोपैथिक दुकानों पर गोपालगंज में हुई जहरीली शराब की घटना के बाद जांच की. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने दोनों विभागों को एक-एक दुकान की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. विभाग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि शराबबंदी के बाद शराब बनाने के लिए तस्कर होमियोपैथिक दवा थुजा का प्रयोग कर रहे हैं. गोपालगंज में हुई घटना में अवैध तरीके से शराब बनाने में इस दवा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है. उसके बाद इस तरह की कार्रवाई विभाग द्वारा की गयी.
लेकिन दुकानों की जांच में ऐसा मामला सामने नहीं आया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कृष्णा सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, गोपी कृष्ण व सत्येंद्र कुमार के साथ साथ ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर शिवकिशोर चौधरी व राजन कुमार ने दुकानों की जांच की. इसमें संजय होमियो हॉल, जर्मन होमियो हॉल व महावीर होमियो हॉल, एलेन होमियो हॉल शामिल हैं. इस टीम ने महादेवा रोड व राजेंद्र पथ स्थित दुकानों की जांच की. देर शाम तक होमियोपैथिक दवा दुकानों की जांच जारी रही.
इधर, दोनों विभागों की जांच से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि गोपालगंज की घटना को देखते हुए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, ताकि सीवान में इसका प्रयोग नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement