13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों की हत्या से सनसनी

दुखद . हुसैनगंज व जीरादेई में हुईं हत्याएं, लाठी व चाकू से ले ली जान हुसैनगंज/जीरादेई : जिले में अलग-अलग दो स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गयी.हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगारपट्टी में मामूली विवाद में लाठी से पीट कर एक युवक की उसके भाई ने हत्या […]

दुखद . हुसैनगंज व जीरादेई में हुईं हत्याएं, लाठी व चाकू से ले ली जान

हुसैनगंज/जीरादेई : जिले में अलग-अलग दो स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गयी.हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगारपट्टी में मामूली विवाद में लाठी से पीट कर एक युवक की उसके भाई ने हत्या कर दी. उधर, जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां में ट्रैक्टर चालक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी. एक ही दिन में हत्या की दो घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैल गयी.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दिन भर पुलिस की छापेमारी जारी रही. हुसैनगंज थाने के सिंगारपट्टी गांव में दो भाइयों महेंद्र बिंद व अदालत बिंद का परिवार एक ही साथ रहता है. पुलिस के मुताबिक, आंगन में बांस की सीढ़ी के सहारे दोनों परिवारों की मदद से छत पर लोग जाते हैं.
सीढ़ी पर पहले चढ़ने को लेकर दोनों भाइयों में मंगलवार की रात अचानक विवाद शुरू हो गया. इसके बाद दोनों भाई एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गये. आपस में लाठियां चलने से अचानक महेंद्र बिंद (38) के सिर पर लाठी लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा. ग्रामीणों के मदद से महेंद्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, महेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने अदालत बिंद व उसकी पत्नी अनिता देवी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दूसरी तरफ जीरादेई थाना क्षेत्र के नंदपाली निवासी निर्भय सिंह, जो ठेपहां गांव में गिट्टी बालू की दुकान पर ट्रैक्टर चालक था. वह दुकान पर ही बुधवार की सुबह अर्धचेतना की स्थिति में मिला. 25 वर्षीय निर्भय सिंह के पेट में दाहिने तरफ गहरा घाव का निशान था. परिजनों के मुताबिक, निर्भय ने ही फोन पर बीमार होने की सूचना देते हुए घरवालों को बुलवाया. उसे सदर अस्पताल में ले जाने पर निर्भय के पेट में गहरा घाव का निशान देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही निर्भय ने दम तोड़ दिया.
इस मामले में मृतक के पिता रामबहादुर सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें