14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च-अप्रैल में होगा चुनाव

सीवान : नगर निकाय व नगर पर्षद का चुनाव अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने अपने पत्रांक 6162, दिनांक 8 अगस्त, 2016 द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस बाबत पत्र लिखा है. पत्र में मार्च […]

सीवान : नगर निकाय व नगर पर्षद का चुनाव अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने अपने पत्रांक 6162, दिनांक 8 अगस्त, 2016 द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस बाबत पत्र लिखा है. पत्र में मार्च एवं अप्रैल, 2017 में नगर निकाय की घोषणा करते हुए चुनाव में होनेवाले खर्च का आकलन करते हुए अधियाचना मांगी गयी है,

ताकि निर्वाचन कार्य के लिए निधि आवंटित हो सके. जिले के सीवान नगर पर्षद, नगर पंचायत का चुनाव कराया जाना है. हालांकि, अभी चरणवार चुनाव तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन, 2017 के मार्च व अप्रैल में ही चुनाव कराना है, यह आयोग ने स्पष्ट कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम को सभी आवश्यक कार्रवाई व चुनाव की तैयारी करने को कहा है. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व संशोधन एवं विलोपन का कार्य चल रहा है.

इसके बाद वार्डवार विखंडन का कार्य किया जाना है. विभागीय जानकारी के अनुसार, 2017 का नगरपालिका चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगा, जिसमें क्षेत्रों की स्थिति एवं एकल पद की स्थिति बदलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीटवार आरक्षण के लिए आयोग एवं नगर विकास विभाग की तैयार नियमावली के अनुसार कार्यवाही शुरू होगी. निर्देश मिलते ही वार्डवार आरक्षण रोस्टर तैयार कर विभाग व राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा, जहां से अनुमति के बाद ही वह जारी होगा.

जिले में एक नगर पर्षद व दो नगर पंचायतों का होगा चुनाव
आयोग की शुरू हुई तैयारी
चुनाव को लेकर कवायद, राज्य निर्वाचन आयोग ने मांगा व्यय का ब्योरा
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व संशोधन एवं विलोपन का चल रहा है काम
शुरू कर दी जायेगी तैयारी
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगरपालिका चुनाव अगले वर्ष मार्च व अप्रैल में होना है. अभी चरणवार तिथि जारी होने में विलंब है. हालांकि अब चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी जायेगी.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें