सीवान : बिहार के सीवान जिले में मंगलवार की शाम रजनपुरा गांव अखाड़े में तब्दील हो गया. सोमवार को हुए मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया. धीरे-धीरे इस विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया. इसको लेकर दो गुट आमने-सामने हो गये. इस विवाद में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मामले की जानकारी होते ही स्थानीय थाना और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. लेकिन, मामले की गंभीरता को देखते हुए नजदीकी सिसवन, चैनपुर, हुसैनगंज, आंदर सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम पहुंच गयी. डीएम-एसपी सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाने के प्रयास में जुट गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम गोरखपुर में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए रजनपुरा निवासी छोटेलाल यादव का शव गांव आया था. इसको लेकर वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी थी, तभी रजनपुरा निवासी एक पूर्व मुखिया अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक से किसी को हल्का धक्का लगा. इससे थोड़ा वाद-विवाद हो गया.