आस्था. हर-हर महादेव से गूंज उठे शिवालय, दूसरी सोमवारी को लेकर सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था
Advertisement
जलाभिषेक करने के लिए भक्तों में लगी रही होड़
आस्था. हर-हर महादेव से गूंज उठे शिवालय, दूसरी सोमवारी को लेकर सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था पूजन सामग्री खरीदतीं महिलाएं, महादेवा शिवमंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करतीं महिलाएं व रुद्राभिषेक करते श्रद्धालु. मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लगा रहा तांता श्रद्धालुओं ने किया उपवास भजन-कीर्तन में भी डूबे रहे श्रद्धालु सीवान : सोमवार को सावन की […]
पूजन सामग्री खरीदतीं महिलाएं, महादेवा शिवमंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करतीं महिलाएं व रुद्राभिषेक करते श्रद्धालु.
मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लगा रहा तांता
श्रद्धालुओं ने किया उपवास
भजन-कीर्तन में भी डूबे रहे श्रद्धालु
सीवान : सोमवार को सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकार से पूरा माहौल शिवमय बना रहा. सुबह से ही शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी. कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. शिवमंदिरों में उमड़ी भीड़ से साबित हो रहा था कि सावन में शिव की भक्ति का कुछ अलग ही रंग होता है.
इस मास को भगवान शिव का मास मानते हुए गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम, सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर, नगर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिवमंदिर, गोरेयाकोठी के हयातपुर स्थित जंगली बाबा के शिव मंदिर, जीरादेई प्रखंड के अकोलही स्थित अकोली धाम, बंथु शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान शिव व पार्वती की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से अच्छे वर की प्राप्ति होती है. लोगों ने भगवान शिव पर फूल व बेलपत्र अर्पित कर पूजा अर्चना की. इधर, बैजनाथ धाम जाने के लिए भक्तों की सिलसिला जारी रहा. कई स्थानों से भक्तों का जत्था रवाना होता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement