सीवान : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सीवान इकाई ने गत दिन वरीय उपसमाहर्ता से जहां डीइओ कार्यालय व स्थापना कार्यालय की जांच का स्वागत किया है,
वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के वेतन संबंधी मामले की भी जांच कराने की अपील की है. संघ के प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह के हवाले से प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि जिले के लगभग 2 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन इसलिए पांच माह से लंबित है कि विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा इनकी उपयोगिता समय से स्टेट को नहीं भेजी गयी. उपयोगिता नहीं भेजने के कारण शिक्षक के वेतन का कोड लॉक कर दिया गया है. ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझना इन शिक्षकों की नियति बन गई है.