सीवान सदर के फुलवरिया गांव में खबर मिलते ही छाया सन्नाटा, रात से ही परेशान रहे परिजन
Advertisement
दार्जिलिंग में इमारत ढहने से एक की मौत
सीवान सदर के फुलवरिया गांव में खबर मिलते ही छाया सन्नाटा, रात से ही परेशान रहे परिजन जिले के लोगों ने अपने शुभ चिंतकों व परिजनों के खबर जानने के लिए थे बेचैन सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के गुलाब हुसैन के परिवार के सदस्य करीब 40 वर्षों से पश्चिम बंगाल […]
जिले के लोगों ने अपने शुभ चिंतकों व परिजनों के खबर जानने के लिए थे बेचैन
सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के गुलाब हुसैन के परिवार के सदस्य करीब 40 वर्षों से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के डा. जाकिर हुसैन बस्ती में भाड़े के मकान में रह रहे थे. बीती रात चार मंजिला इमारत गिरने से इस परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. परिवार के सदस्यों ने रात में ही घटना की जानकारी के लिए मोबाइल पर संपर्क किये. इसके बाद मालूम चला कि अब्दुल बारी की पत्नी हबीबा बारी की मौत मलबे में दब जाने के कारण हो गयी है. इधर घटना के बाद से जिले के लोग रात भर बेचैन रहे.
गांव के कई लोग दार्जिलिंग सहित पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में रहते हैं. गांव के नेयाज अहमद बताते हैं कि हबीबा की मौत की सूचना परिजनों से मिली है और एक व्यक्ति की मलबे में दबे होने की सूचना है. इस घटना में अब्दुल सलाम, गुलाब हुसैन, इफा बारी, फैज बारी गंभीर रूप घायल हैं.
परिजन बताते हैं कि अभी भी स्पष्ट खबर नहीं मिल पा रही है. घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. उन लोगों ने बताया कि वहां लगातार हो रही बारिश के कारण मकान गिर गया. प्रशासन अभी भी मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटा है. घटना में मृत हबीबा बारी के पति कुवैत में काम करते हैं. परिजनों ने उन्हें भी सूचना दी गयी है. उनके दो बच्चे भी इस घटना में घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement