रौनक लच्छेदार सेवइयों की रही खूब मांग, ईदगाह व मसजिदों में आज अदा की जायेगी नमाज
Advertisement
दिन ढलता गया, दुकानों पर बढ़ती गयी भीड़
रौनक लच्छेदार सेवइयों की रही खूब मांग, ईदगाह व मसजिदों में आज अदा की जायेगी नमाज सीवान : गुरुवार को ईदगाहों व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी. इसको लेकर बुधवार को दिन भर बाजार में भीड़ दिखायी दी. दिन ढलता गया और दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ती गई. देर रात […]
सीवान : गुरुवार को ईदगाहों व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी. इसको लेकर बुधवार को दिन भर बाजार में भीड़ दिखायी दी. दिन ढलता गया और दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ती गई. देर रात तक लोग सामान की खरीदारी करते नजर आये. रमाजन माह का अंतिम दिन होने के कारण देर रात तक कपड़े, इत्र, टोपी, दुपट्टे व सेवई के लच्छे की बिक्री खूब हुई. महिलाएं अपने घरों में मेहंदी लगाती नजर आयीं. इफ्तार करने के बाद लोग ईद का चांद देखने के लिए अपने छतों पर जमे रहे. सुबह से ही दूध की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने एक दिन पूर्व ही दूध की खरीदारी कर ली. शाम होते ही दुकानों पर लोगों की लंबी भीड़ लग गई.
ईदगाह व मसजिद सज कर तैयार : गुरुवार को ईद को लेकर ईदगाहों व मसजिदों को पूरी तरह सजा दिया गया है. कई जगहों पर ईदगाहों में टेंट भी लगाये गये हैं. ऐसे में इसकी तैयारी भी शबाब पर रही. इस वर्ष खास बात है कि लगन व ईद के एक साथ होने से गंगा जमुनी तहजीव का नजारा दिख रहा है.
ईद की खुशी लोगों में बांटे : रमजान मुबारक का महीना लोगों से रुखसत हो गया. यह महीना रहमतों व बरकतों का था. इस माह के जाने से लोग गमगीन हैं. अल्लाह ने रोजेदारों को ईद की खुशी अता फरमाई है. ईद की खुशी आपस में सभी लोग बांटे. इसमें लोगों को गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे से गले मिलना चाहिए. ईद शांति व प्रेम का संदेश देता है.
सुरक्षा के चौकस इंतजाम : सीवान . एकता व खुशहाली का त्योहार ईद गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसके शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किया है. चप्पे चप्पे पर निगरानी की व्यवस्था की गई है. 250 चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. नमाज के समय प्रमुख ईदगाहों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे. ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार से ही चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारी को तैनाती कर दी गई है. ईद में शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ की होगी. इसके अलावा सीओ व बीडीओ भी शांति व्यवस्था पर नजर रखेंगे. सर्किल इंस्पेक्टरों को भी सघन पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है. सभी थानाध्यक्ष लगातार क्षेत्र में गश्ती करेंगे और संदिग्ध स्थलों पर विशेष नजर रखेंगे. दंगा निरोधक दस्ता और अर्ध सैनिक बल तैनात है. एसपी ने जिलेवासियों से एकता व भाइचारे का त्योहार खुशहाली व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement