सीवान : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत सोवमार को विद्यालयों में बच्चों को आपदा से बचाव का गुर सिखाया जायेगा. इसकी सभी तैयारिया पुरी कर ली गई है. प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च विद्यालय के छात्र भाग लेंगे. इससे पूर्व प्रखंड स्तर पर 25 व 27 जून को प्रत्येक विद्यालय से दो दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था.
Advertisement
बच्चे आज सीखेंगे आपदा से बचाव के गुर
सीवान : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत सोवमार को विद्यालयों में बच्चों को आपदा से बचाव का गुर सिखाया जायेगा. इसकी सभी तैयारिया पुरी कर ली गई है. प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च विद्यालय के छात्र भाग लेंगे. इससे पूर्व प्रखंड स्तर पर 25 व 27 जून को प्रत्येक विद्यालय से दो […]
बताते चलें कि एक से 15 जुलाई तक आपदा सुरक्षा पखवारा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में चार जुलाई को विद्यालयों में आपदा से बचाव का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम निर्घारित है. पिछले वर्ष नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप के बाद सरकार ने इससे निबटने के लिए विद्यालय स्तर पर बच्चों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया था.
प्रशिक्षण के क्रम में खास कर भूकंप व आग से निबटने के गुर सिखाये जायेंगे. प्रशिक्षण के क्रम में मॉक ड्रिल भी कराया जायेगा. डीपीओ एसएसए राज कुमार ने बताया कि आपदा से बचाव का प्रशिक्षण छात्रों को सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालयों में दिया जाना है. इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement