सीवान : आंदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य कुमार साह को निलंबित किया गया है. पूर्व में रोहतास में उनके कार्यकाल के दौरान उनके ऊपर 45 हजार क्विंटल धान, जिसका मूल्य चार करोड़ 86 लाख है, के गबन का मामला चल रहा था. वे रोहतास के दिनारा प्रखंड के तत्कालीन प्रसार पदाधिकारी सह क्रय केंद्र प्रभारी पद पर नतवार में तैनात रहे थे. जब से उनके ऊपर प्रपत्र-क गठित हुआ, उसके बाद उन्होंने जो स्पष्टीकरण दिया, उसमें विरोध में लगाये गये आरोप को स्वीकार किया.
वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी राशि के गबन के लिए अगले आदेश के लिए निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्णय ग्रामीण विकास विभाग ने लिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त, गया के कार्यालय में होगा. उन्हें बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के संगत प्रावधानों के आलोक में वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी राशि के गबन के लिए उन्हें निलंबित किया गया है.
विभागीय कार्रवाई के संचालन के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी ग्रामीण विकास विभाग पटना विनोद कुमार व प्रशाखा पदाधिकारी ग्रामीण विकास विभाग पटना शिशिर कुमार वर्मा को संचालन पदाधिकारी व उप स्थापन पदाधिकारी बनाया गया है.