सीवान : शहर के सुरापुर स्थित इकरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया़ इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शिरकत की. शाम को छह बजे से ही रोजेदारों के आने का क्रम प्रारंभ हो गया था़ इफ्तार के वक्त के ठीक दस मिनट पहले पूर्व मंत्री ने शामिल होकर उपस्थित सभी रोजेदारों के साथ-साथ इफ्तार किया़
पूर्व मंत्री ने इस आयोजन को सराहते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीवान के लोगों ने एक साथ इस इफ्तार पार्टी में शामिल होकर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की है़ रमजान का पाक माह सभी को इबादत की सीख देता है़ साल में एक बार ऐसा अवसर आता है, जब हम लोग साथ इफ्तार करते हैं और आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं. इफ्तार के बाद वहीं, पर नमाज भी अदा की गयी. इस दौरान डॉ मंजीत रंजन, सचिव एनुल हक, प्रधानाचार्य सगीर आलम, डॉ इसरायल, डॉ एमडी सादाब, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.