14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन व भाजपा आमने-सामने

जिला पर्षद के अध्यक्ष की कुरसी को लेकर रणनीतियां जोरों पर सीवान : जिला पर्षद के अध्यक्ष की कुरसी को लेकर राजनीतिक दलों में घमसान शुरू हो गया है. मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मान समारोह के बहाने महागंठबंधन व राजग के घटक दलों ने अलग-अलग बैठक कर चुनाव में मजबूत दावेदारी करने का फैसला […]

जिला पर्षद के अध्यक्ष की कुरसी को लेकर रणनीतियां जोरों पर

सीवान : जिला पर्षद के अध्यक्ष की कुरसी को लेकर राजनीतिक दलों में घमसान शुरू हो गया है. मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मान समारोह के बहाने महागंठबंधन व राजग के घटक दलों ने अलग-अलग बैठक कर चुनाव में मजबूत दावेदारी करने का फैसला किया.

महागंठबंधन में अध्यक्ष के लिए संगीता देवी पर जहां सहमति बनी, वहीं उपाध्यक्ष को लेकर मतभेद उभर कर सामने आने से कोई निर्णय नहीं हो सका. दूसरी तरफ, राजग के घटक दलों में एकमात्र भाजपा नेताओं की उपस्थिति में दो दिनों तक चली बैठक के बाद भी कोई सहमति नहीं बन पायी है. इससे चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. खास बात यह रही कि महागंठबंधन की बैठक में प्रमुख घटक राजद के जिलाध्यक्ष व उसके एक विधायक नदारद रहे, तो दूसरी तरफ राजग के बूते अपने संघर्ष को आगे बढ़ाने का दावा करनेवाले गंठबंधन के मात्र भाजपा के नेता ही इस बैठक में दिखे. महागंठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की बैठक शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई बैठक जदयू जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, हरिशंकर यादव, कविता सिंह, श्याम बहादुर सिंह के अलावा पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैशर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधुशेखर पांडेय, जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह, सुरेंद्र पांडेय, शंभु प्रसाद, बसपा के गणेश राम, इंद्रदेव सिंह पटेल, निकेश चंद्र तिवारी मौजूद रहे. भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुसैनगंज प्रखंड के चांप में नवनिर्वाचित जिला पार्षदों की बैठक बीडीसी सदस्य राजाराम प्रसाद के आवास पर हुई. इसमें पार्टी नेताओं ने आपसी एकजुटता की बदौलत जिला पर्षद के अध्यक्ष की कुरसी पर अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने पर बल दिया. बैठक में सांसद ओमप्रकाश यादव, विधान पार्षद टुन्नजी पांडेय, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधायक रामायण मांझी, डाॅ देवरंजन, देवेशकांत सिंह, रंजना श्रीवास्तव, सुधीर जायसवाल आिद मौजूद थे़

संजय पांडेय,आिद उप राहुल तिवारी, राजीव रंजन पांडेय, देवेंद्र गुप्ता, प्रद्युम्न राय प्रमुख रूप से मौजूद रहे. बैठक के अंत में जिला पर्षद के अध्यक्ष का उम्मीदवार चयनित करने के लिए एक कमेटी गठित की गयी. इसमें सांसद के अलावा वर्तमान व पूर्व विधायक तथा अन्य नेताओं को शामिल किया गया है.

इसकी बैठक बुधवार को कर अंतिम निर्णय लेने पर सहमति बनी. वहीं, दूसरे दिन बुधवार को भाजपा के प्रत्याशी के चयन को लेकर आयोजित बैठक में एक बार फिर कोई निर्णय नहीं हो सका. हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि जल्द ही आपसी सहमति से उम्मीदवार तय कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें