केंद्र को चालू दिखाने के लिए स्वस्थ मरीजों को नहीं मिल रही छुट्टी
Advertisement
नशामुक्ति केंद्र में मरीज घटे
केंद्र को चालू दिखाने के लिए स्वस्थ मरीजों को नहीं मिल रही छुट्टी अब तक करीब 55 मरीजों को भरती कर किया गया इलाज सीवान : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के पहले सरकार ने प्रत्येक जिले में शराबियों के शराब की लत छुड़ाने व शराब नहीं मिलने की स्थिति में होने वाली परेशानियों […]
अब तक करीब 55 मरीजों को भरती कर किया गया इलाज
सीवान : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के पहले सरकार ने प्रत्येक जिले में शराबियों के शराब की लत छुड़ाने व शराब नहीं मिलने की स्थिति में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए नशामुक्ति केंद्र की स्थापना की. शराबबंदी लागू होते ही नशामुक्ति केंद्र में मरीज इलाज कराने के लिए उमड़ गये. मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो गयी कि विभाग को एक अतिरिक्त वार्ड को बनाना पड़ा़ समय के साथ-साथ शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू होने के बाद मरीजों की संख्या भी दिन-प्रति दिन कम होने लगी.
आज के समय में मुश्किल से एक मरीज भी नहीं आ पाता है़ नशामुक्ति केंद्र में इलाज कराने आनेवाले भरती मरीजों का सरकार ने नि:शुल्क इलाज व खाने-पीने की व्यवस्था की है़ सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में फिलहाल पांच मरीज भरती है़ं इनमें से तीन मरीज ऐसे हैं, जो करीब एक माह से भरती है़ं विभाग के नियमानुसार नशामुक्ति केंद्र में अधिकतम सात दिनों तक ही मरीजों को भरती करने का निर्देश है़ मरीजों को नहीं आने से इस केंद्र को चालू दिखाना कर्मचारियों की मजबूरी बन गयी है़ ऐसे में जब तक कोई नया मरीज नहीं आता, तब तक पुराने मरीज को नशामुक्ति केंद्र से छुट्टी नहीं मिल रही है़ मरीज से पूछने पर बताया कि उनकी तबीयत पहले से काफी ठीक है, लेकिन डॉक्टर साहब ने कुछ और दिन यहां रहने की सलाह दी है़ इस केंद्र में भरती मरीज कुछ ऐसे भी हैं, जो वार्ड में मौजूद नहीं रहते हैं. जब खाना खाने का समय होता है तो वैसे मरीज वार्ड में हाजिर हो जाते है़ं
क्या कहते है प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ रामदेव दास
जिन मरीजों की हालत में सुधार नहीं होता है़ वैसे मरीज को एक माह से अधिक समय तक भरती रखना पड़ता है़ यह बात सही है कि मरीजों की संख्या में बहुत कमी आयी है़ लेकिन नशामुक्ति केंद्र में मरीजों को अनावश्यक रूप से भरती नहीं रखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement