पचरुखी : थाना क्षेत्र के जसौली जुड़ी हाता गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पिता शिवराज सिंह ने पति सहित पांच लोगों को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में श्री सिंह ने कहा है कि मेरी बेटी सुनीता देवी 10 दिन पूर्व मायके से ससुराल जसौली जुड़ी हाता गांव आयी थी.
पूर्व में भी बेटी को दहेज के लिए पति पप्पू सिंह, श्वसुर पारस सिंह, सास उषा देवी व देवर मुकेश सिंह व नीतीश सिंह द्वारा अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. मामले में कई बार पंचायती भी हुई थी. बावजूद इसके दहेज के रूप में एक पल्सर मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग की जाती रही है. बेटी के ससुराल आने से पूर्व भी दहेज के लिए पंचायती हुई थी. इधर, ससुराल आने के बाद 16 जून को सुनीता ने अपने पिता को फोन कर दहेज के लिए
प्रताड़ित करने की बात कही थी. इसके बाद पिता ने अगले दिन आने की बात कही. 17 जून को जब शिवराज सिंह अपनी बेटी के घर जसौली जुड़ी हाता गांव पहुंचे, तो वह गायब मिली. इसके बाद बेटी सुनीता की हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जाहिर करते हुए पति पप्पू सिंह सहित सास, श्वसुर व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि ससुराल वालों का कहना है कि सुनीता घर से बिना सूचना के कहीं चली गयी है. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.
वर्ष 2014 में हुई थी सुनीता की शादी
मृतका के पिता ने पति समेत पांच को किया आरोपित
पूर्व में भी बेटी को दहेज के लिए अक्सर किया जाता था प्रताड़ित
ससुराल वाले सुनीता के बिना कुछ कहे घर से चले जाने की कह रहे बात