विद्युत समस्या से नाराज उपभोक्ताओं का आक्रोश देख कार्यालय छोड़ भागे कर्मी
Advertisement
बिजली के लिए हंगामा
विद्युत समस्या से नाराज उपभोक्ताओं का आक्रोश देख कार्यालय छोड़ भागे कर्मी दो सप्ताह के अंदर समस्या के समाधान का मिला आश्वासन सीवान : बुधवार को बिलजी की समस्या से नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली मुख्यालय पर जम कर हंगामा किया. इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विभाग के […]
दो सप्ताह के अंदर समस्या के समाधान का मिला आश्वासन
सीवान : बुधवार को बिलजी की समस्या से नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली मुख्यालय पर जम कर हंगामा किया. इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विभाग के कई कर्मी अपना कार्यालय छोड़ कर भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बताते चलें कि शहर स्थित लक्ष्मीपुर, आंदर ढाला व इसलामिया नगर को बिजली की सप्लाइ आंदर ढाला फीडर से होती है.
इसी फीडर से ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्से को भी बिजली की आपूर्ति की जाती है. ग्रामीण क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति के कारण अक्सर फॉल्ट की समस्या उत्पन्न होने का खामियाजा इन शहरी उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ता है. शहर में जहां 15 से 16 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है, वहीं इनको कुछ घंटों के लिए ही बिजली मिल पाती है. इस समस्या को लेकर पूर्व में भी उपभोक्ताओं द्वारा विभाग को आवेदन दिया गया था.
पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर जतायी नाराजगी
बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार को बिजली मुख्यालय पर हंगामा किया. उपभोक्ताओं की शिकायत थी की हमलोग शहरी क्षेत्र के बिजली बिल का भुगतान करते हैं, परंतु सुविधा नहीं मिल पा रही है. उपभोक्ताओं का कहना था कि या तो विभाग आंदर फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति बंद कर दे या हमलोगों को शहर के अन्य फीडर से जोड़ दे. इधर, नाराज उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर बिजली मुख्यालय पहुंचे, तो इनके तेवर से भयभीत विभाग के पदाधिकारी व कर्मी भाग खड़े हुए.
बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सराय थानाध्यक्ष फेराज ने लोगों को समझाया-बुझाया. इसके बाद उपभोक्ता व बिजली के पदाधिकारी के बीच सीधी वार्ता हुई. सहायक विद्युत अभियंता शहरी श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त मुहल्ले को तरवारा मोड़ स्थित बने नये फीडर से जोड़ने का काम प्रस्तावित है. इस संबंध में प्रोजेक्ट से बात चल रही है. श्री ठाकुर ने कहा कि दो सप्ताह के भीतर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.
सहायक अभियंता की मानें, तो तरवारा मोड़ स्थित नये फीडर से जोड़ने के बाद उपभोक्ताओं को 20 घंटे से अधिक बिजली प्राप्त हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement