वर्ल्ड ब्लड डोनर डे आज . लोगों को जीवन देने में जुटे हैं शहर के युवा
Advertisement
रक्तदान कर दें दूसरों को जिंदगी
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे आज . लोगों को जीवन देने में जुटे हैं शहर के युवा सीवान : मंगलवार 14 जून वर्ल्ड ब्लड डोनर डे है. कहा जाता है कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कइयों की जिंदगी बचाता है. यह तब एहसास होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए […]
सीवान : मंगलवार 14 जून वर्ल्ड ब्लड डोनर डे है. कहा जाता है कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कइयों की जिंदगी बचाता है. यह तब एहसास होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए मौत से जूझता हो. उस वक्त हम नींद से जागते हैं. उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम में लग जाते हैं. यह दिन वैसे लोगों के लिए समर्पित होता है, जो इस मुहीम पर लगे हैं कि जैसे भी हो, हमें लोगों को बचाना है. सीवान में भी काफी ऐसे लोग हैं, जो रक्तदान करते हैं और कइयों की जिंदगी को रक्तदान कर बचाते हैं.
मालूम हो कि खून का हमारे शरीर में काफी महत्व है. यह न हो, तो इनसान मर सकता है. कभी एक्सिडेंट में, तो कभी किसी भी बीमारी के चपेट में आकर लोग अकसर खून की कमी के कारण दम तोड़ देते हैं. कई बार देखने को मिलता है कि कई घरों के चिराग बुझ जाता है क्योंकि समय रहते खून का इंतजाम नहीं हो पाता है. इस खून का मोल अनमोल है. यही वजह है कि रक्तदान करनेवाले को लोग भगवान का दर्जा देते हैं.
कौन कर सकता है रक्तदान : रक्तदान के संबंध में बताया जाता है कि रक्तदान वह व्यक्ति कर सकता है, जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच हो और उसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो. उसे एचआइवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी जैसी बीमारी न हुई हो. ऐसा ही व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. एक बार में लगभग 350 मिलीग्राम रक्तदान किया जा सकता है. उसकी पूर्ति शरीर में कुछ ही दिनों के अंदर हो जाती है.
रक्तदाता दिवस पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक में सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन परफेक्ट विजन के तत्वावधान में किया गया है. यहां जिलाधिकारी महेंद्र कुमार शिविर का उद्घाटन करेंगे. शिविर का उद्घाटन 10 बजे किया जायेगा. वहीं, आचार्या फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर के पीएनएच ब्लड बैंक, गांधी मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन बाल संरक्षण पदाधिकारी व श्रम अधीक्षक 11 बजे करेंगे.
समय-समय पर ब्लड बैंकों द्वारा आयोजित किया जाता है रक्तदान शिविर
उपलब्ध ब्लड ग्रुपों की संख्या
बल्ड ग्रुप वर्ल्ड बैंक ब्लड बैंक
सदर अस्पताल पीएनएस
ए पॉजिटिव 04 08
ए निगेटिव 02 00
बी पॉजिटिव 12 03
बी निगेटिव 03 1
एबी पॉजिटिव 02 02
एबी निगेटिव 01 00
ओ पॉजिटिव 02 08
ओ निगेटिव 01 00
रक्तदान के फायदे
हॉर्ट अटैक की आशंका कम होती है
रक्तदान करने से नया रक्त आसानी से बनता है
हर व्यक्ति रक्तदान करने से स्वस्थ रहता है
ये न करें रक्तदान : थाइराइड, शूगर, संक्रामक बीमारी व गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान नहीं करना चाहिए. चिकित्सकों की मानें, तो इन व्यक्तियों को रक्तदान नहीं करना चाहिए. संक्रमित रक्त से दूसरे व्यक्ति में बीमारी फैलने की आशंका रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement