13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक पत्रकार से पुिलस कर सकती है पूछताछ

लड्डन से कुछ भी कबूलवाने में पुलिस असफल सीवान : पत्रकार राजदेव हत्याकांड के खुलासे के बाद आरोपितों से अब तक की पूछताछ में पुलिस को घटना के कारणों की तलाश करना बड़ी चुनौती साबित हो रही है. रिमांड पर लिये गये पांचों हत्यारोपितों ने लड्डन मियां को ही घटना का मास्टरमाइंड बताया. इसके बाद […]

लड्डन से कुछ भी कबूलवाने में पुलिस असफल

सीवान : पत्रकार राजदेव हत्याकांड के खुलासे के बाद आरोपितों से अब तक की पूछताछ में पुलिस को घटना के कारणों की तलाश करना बड़ी चुनौती साबित हो रही है. रिमांड पर लिये गये पांचों हत्यारोपितों ने लड्डन मियां को ही घटना का मास्टरमाइंड बताया. इसके बाद भी रिमांड के तीन दिन में पुलिस लड्डन से कुछ भी कबूल नहीं करवा पायी. इस बीच आरोपितों के अलग-अलग बयान में घटना से जुड़े और नाम सामने आने के बाद एक पत्रकार से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. हालांकि पत्रकार को किसी साजिश का हिस्सा नहीं, बल्कि इसके माध्यम से पुलिस तथ्यों को समेटने के लिए पूछताछ करने की बात कह रही है.
हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभानेवाले मास्टरमाइंड कहे जा रहे लड्डन मियां के कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद पुलिस तीन दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करती रही. बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस घटना को अंजाम देने के पीछे के कारणों को लड्डन से कबूलवा नहीं पायी. इसके चलते आखिरकार रिमांड अवधि समाप्त हो जाने पर मंगलवार को मंडल कारा भेज दिया. उधर, हत्यारोपित रोहित व रिशु से भी पुलिस तीन दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
शेष तीन हत्यारोपित विजय, राजेश व सोनू को 48 घंटे के रिमांड पर लेने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. खास बात है कि अब तक की सभी आरोपितों से पूछताछ में अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं. इनमें
अब एक पत्रकार से…
से चार को आरोपित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस बीच घटना से जुड़ी सभी पहलुओं को खंगालते हुए तसवीर साफ करने के लिए एक पत्रकार से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. उसकी जमीन के कारोबारियों से करीबी की बात कही जाती है. पुलिस का भी कहना है कि लड्डन का भी जमीन का पुराना कारोबार है.
ऐसे में किसी हत्या की साजिश करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. पुलिस इन कारणों की तलाश में कई अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है. उनका जमीन के कारोबार से संबंध रहा है. इस संबंध में एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि हत्याकांड से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इस मामले में घटना की तह तक पहुंचने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें