सीवान : सरे बाजार दिन-दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यवसायी को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूट लिये. ताजा मामला सीवान का है, जहां बबुनिया मोड़ स्थित महावीरी पथ के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घायल व्यवसायी का नाम प्रदीप कुमार है और वह मछली का व्यवसाय करते हैं. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार अपने घर से पैसे लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने पैसे लूटने के लिये प्रदीप के पैरों में गोली मार दी. गोली लगने के बाद प्रदीप वहीं गिर गया जिसके बाद अपराधी पैसा लेकर फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय व्वसायियों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.