शब-ए-बरात: अपने गुनाहों से बरी होने की रात
Advertisement
परीक्षा में 68 हजार 600 परीक्षार्थी होंगे शामिल
शब-ए-बरात: अपने गुनाहों से बरी होने की रात महाराजगंज : मानव जीवन में अपने गुनाहों से बरी होने की रात ‘शब-ए-बारात’ रविवार की रात मनायी गयी. शब-ए-बरात को लेकर शनिवार के दिन से ही घरों की सरफाई व आवश्यक समान की खरीदारी को लेकर मुसलमान भाई काफी व्यस्त देखे गये. अकीदतमंदों के लिए शब-ए-बरात की […]
महाराजगंज : मानव जीवन में अपने गुनाहों से बरी होने की रात ‘शब-ए-बारात’ रविवार की रात मनायी गयी. शब-ए-बरात को लेकर शनिवार के दिन से ही घरों की सरफाई व आवश्यक समान की खरीदारी को लेकर मुसलमान भाई काफी व्यस्त देखे गये. अकीदतमंदों के लिए शब-ए-बरात की रात अहम रही. क्षेत्र के विभिन्न दरगाह स्थलों में जलसे का आयोजन किया गया था. रविवार को मगरी बकी नामाज केबाद, कब्रिस्तान, मसजिदे गुलजार देखी गयी. मुसलमान भाइयों ने अपने पूर्वजों के कब्र पर रोशनी कर फातिहा पढ़ कर उन्हें इसाल-ए-शबाब किया.
सुरक्षा की रही पूरी व्यवस्था
महाराजगंज एसडीपीओ एसके प्रभात के निर्देश पर महाराजगंज के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी. दरगाह, कब्रिस्तान, मसजिदों के आसपास पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार के निर्देश पर किये गये थे. शब-ए-बरात के मौके पर हलवा बना कर प्रसाद वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement