11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमनाम 36 कॉल: अफवाह या हकीकत!

तहकीकात. घटनास्थल के लोकेशन पर रहे मोबाइल कॉल को खंगाल रही पुलिस घटनास्थल से एक ही व्यक्ति के बार-बार कॉल करने की है चर्चा राजदेव के नंबर पर आये अंतिम कॉल का निकला था फर्जी आइडी सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के लिए संदिग्धों के कॉल डिटेल व घटनास्थल […]

तहकीकात. घटनास्थल के लोकेशन पर रहे मोबाइल कॉल को खंगाल रही पुलिस

घटनास्थल से एक ही व्यक्ति के बार-बार कॉल करने की है चर्चा
राजदेव के नंबर पर आये अंतिम कॉल का निकला था फर्जी आइडी
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के लिए संदिग्धों के कॉल डिटेल व घटनास्थल के करीब मौजूद सीसीटीवी के फुटेज ही मामले के तह तक पहुंचने का प्रमुख जरिया बन गये हैं. ऐसे में घटना के दिन एक ही व्यक्ति का आया 36 कॉल पुलिस के जांच का अहम हिस्सा है. इसने घटनास्थल के आसपास से ही ये कॉल किये. घटना के कुछ मिनट बाद से मोबाइल कॉल का लोकेशन यूपी की तरफ बताने लगा. इसकी पुलिस जांच कर रही है.
कार्यालय से निकलने के 20 मिनट बाद ही हुई हत्या : यह चर्चा है कि शाम को कार्यालय का काम पूरा करने के बाद पत्रकार राजदेव रंजन बाइक से रेलवे स्टेशन रोड की तरफ निकले. कार्यालय से निकलने के तकरीबन 20 मिनट बाद ही स्टेशन रोड स्थित फलमंडी के समीप बदमाशों ने गोली मार कर राजदेव की हत्या कर दी.
इस दौरान घटनास्थल पर ही राजदेव का विजिटिंग कार्ड सड़क पर गिरा हुआ मिला. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने राजदेव को कॉल कर किसी काम के बहाने यहां बुलाया था. भाड़े के बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की जतायी जा रही आशंकाओं के बीच कहा जाता है कि वे राजदेव की पहचान से अनभिज्ञ रहे होंगे. ऐसे में विजिटिंग कार्ड लेने के बाद उनका संदेह पुष्ट होने पर घटना को अंजाम दिया. इस बीच अब एक बात सामने आयी है कि घटना के लोकेशन से ही तकरीबन एक ही व्यक्ति ने 36 कॉल किये थे.
घटना के बाद अचानक यह लोकेशन यूपी की तरफ बताने लगा. ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही है कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से यूपी की तरफ निकल पड़े होंगे. इन चर्चाओं से जुड़ा कोई सुराग हाथ लगने से पुलिस इनकार कर रही है. हालांकि जांच में यह बात सामने आयी है कि राजदेव रंजन के मोबाइल पर आया अंतिम कॉल जिसका आया था, उसके नंबर का तहकीकात करने पर आइडी फर्जी निकला है.
इसके चलते अब उस कॉल को पुलिस घटना के साथ अहम मान रही है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एक ही व्यक्ति की घटनास्थल के आसपास से 36 कॉल आने की बातें मेरे संज्ञान में नहीं है. पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही हम नतीजे की ओर पहुंच जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें