हथुआ : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. हथुआ में विभिन्न संगठनों द्वारा हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की जा रही है. साथ ही पत्रकार के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
महिला संगठन बहन रक्षा दल के सदस्यों ने पत्रकारों को सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. संगठन की महिला अध्यक्ष बिंदा देवी एवं डाॅ राकेश रंजन, प्रो नीलम श्रीवास्तव ने राष्ट्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार को घेरा. भारतीय यूनियन के सदस्यों ने पत्रकार की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष मो मोकिम अंसारी की अध्यक्षता में किसानों ने धरना दिया. मौके पर सत्येंद्र नाथ तिवारी, राजनारायण प्रसाद, दिनेश सहनी, राजेश प्रसाद, शैलेंद्र प्रताप शाही, नागेंद्र, ग्यासुद्दीन अंसारी आदि थे.