सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न पत्रकार संगठनों के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रकट किया. सभी पत्रकार पत्रकार भवन से एक साथ निकले तथा बबुनिया रोड होते हुए पुन: जेपी चौक पर कार्यक्रम को खत्म किया.
इसके पूर्व पत्रकार भवन में एक आपात बैठक हुई. इसमें पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में चलाये जाने वाले क्रमबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में पत्रकारों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि बैठक के बाद सभी पत्रकार शांतिपूर्ण ढंग से शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर अपना विरोध प्रकट करेंगे. इसके बाद शनिवार की शाम बबुनिया मोड़ से जेपी चौक तक पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला. जेपी चौक पर शहीद पत्रकार राजेदव रंजन के चित्र पर पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.
बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयोजक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि रविवार को पटना से संघ से जुड़े पदाधिकारी आ रहे हैं. वेलोग जिलाधिकारी व शहीद पत्रकार के परिजनों से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि पटना से आने वाले संघ के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में आंदोलन के आगे की रूपरेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को महामहिम राज्यपाल के सीवान आगमन पर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल उनसे मिल कर एक मेमोरेंडम देगा.