11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे पत्रकार

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न पत्रकार संगठनों के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रकट किया. सभी पत्रकार पत्रकार भवन से एक साथ निकले तथा बबुनिया रोड होते हुए पुन: जेपी चौक पर कार्यक्रम को खत्म किया. इसके पूर्व पत्रकार भवन में […]

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न पत्रकार संगठनों के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रकट किया. सभी पत्रकार पत्रकार भवन से एक साथ निकले तथा बबुनिया रोड होते हुए पुन: जेपी चौक पर कार्यक्रम को खत्म किया.

इसके पूर्व पत्रकार भवन में एक आपात बैठक हुई. इसमें पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में चलाये जाने वाले क्रमबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में पत्रकारों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि बैठक के बाद सभी पत्रकार शांतिपूर्ण ढंग से शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर अपना विरोध प्रकट करेंगे. इसके बाद शनिवार की शाम बबुनिया मोड़ से जेपी चौक तक पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला. जेपी चौक पर शहीद पत्रकार राजेदव रंजन के चित्र पर पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयोजक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि रविवार को पटना से संघ से जुड़े पदाधिकारी आ रहे हैं. वेलोग जिलाधिकारी व शहीद पत्रकार के परिजनों से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि पटना से आने वाले संघ के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में आंदोलन के आगे की रूपरेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को महामहिम राज्यपाल के सीवान आगमन पर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल उनसे मिल कर एक मेमोरेंडम देगा.

उन्होंने कहा कि जब तक घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी प्रशासन नहीं कर लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अशोक प्रियंबद, विजय पांडेय, जीतेंद्र उपाध्याय, अमरनाथ शर्मा, मनीष गिरि, आलोक कुमार, विवेक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, परवेज अख्तर, जयनाथ सिंह, अनिश पुरुषार्थी, प्रवीण कुमार, आबिद, कृति पांडे, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद रंजन, प्रमोद रंजन गिरि, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, जमाले फारूक, मणिकांत, अरविंद पाठक, नवीन कुमार सिंह, आकाश, अवधेश शर्मा, विवेक राही, आनंद मिश्र आदि पत्रकार उपस्थित थे.
शनिवार की शाम विरोध में निकाला कैंडल मार्च
सोमवार को सीवान आगमन पर राज्यपाल को देंगे मेमोरेंडम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें