Advertisement
एमएलसी टुन्नजी पांडेय ने क्षेत्र के विकास की रखी मांग
छपरा में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सौंपा ज्ञापन सीवान : विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे ने जिले के जनहित से जुड़े विकास के लिए नौ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन छपरा में मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे के दौरान सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में एमएलसी श्री पांडेय ने नेपाल सहित चंपारण, बेतिया, गोपालगंज […]
छपरा में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सौंपा ज्ञापन
सीवान : विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे ने जिले के जनहित से जुड़े विकास के लिए नौ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन छपरा में मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे के दौरान सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में एमएलसी श्री पांडेय ने नेपाल सहित चंपारण, बेतिया, गोपालगंज व सीवान जिलों को यूपी के बलिया आजमगढ़, नपुर तथा वाराणसी को जोड़ने वाली दरौली की सरयू नदी पर बने पीपा पुल को पक्का पुल बनाने, बाढ़ से फसल की सुरक्षा के लिए दरौली गोपालपुर बांध पर स्लुइस गेट बनाने, ओइनी व सरहरवा गांवों में नाला नदी पर स्लुइस गेट बनाने, दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने, रेफरल अस्पताल में रोगियों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने, जिले में स्थापित तीन चीनी मिल व एक स्पिनिंग मिल को चालू कराने की मांग की है.
श्री पांडेय का कहना है कि चीनी मिलों के चालू हो जाने से जिले में रोजगार की समस्या में कमी आयेगी तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा एक हजार 88 पोखरों में से 430 पोखरों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात शामिल है.
मैरवा प्रखंड के राजेंद्र सेवाश्रम सह कुष्ठ निवारण केंद्र, जो स्व. जगदीश दीन की देखरेख में कार्य करता था, आज इस संस्थान की जमीन व भवन उपेक्षा का दंश झेल रहा है, को भी श्री पांडेय ने मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की है. एमएलसी श्री पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के विकास की मांग को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया तथा जरूरत के हिसाब से कुछ मांगों पर तत्काल विचार करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement