13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि संबंधी विवाद में गोली चली, एक घायल

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर भूमि विवाद को लेकर रविवार को गोली चलाने व मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. विदित हो कि एक ही जमीन को कई लोगों द्वारा अपने नाम बैनामा कराने व उस पर कब्जा जमाने को लेकर रविवार को दो पक्षों में विवाद हो […]

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर भूमि विवाद को लेकर रविवार को गोली चलाने व मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. विदित हो कि एक ही जमीन को कई लोगों द्वारा अपने नाम बैनामा कराने व उस पर कब्जा जमाने को लेकर रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हो रही थी कि इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी. इससे शंकर गिरि के पुत्र हृदया नंद गिरि को गोली लग गयी.

वहीं, दूसरे पक्ष के कैल टोले खुर्द के सोनवाल प्रसाद के पुत्र चौदसी प्रसाद मारपीट में घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. घायल हृदयानंद गिरि को गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया. इधर, थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने सोना लाल प्रसाद के पुत्र शिवजी प्रसाद व एक अन्य को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया.

इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि गोली लगने का पता नहीं लग पाया, क्योंकि उसी जगह पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया गया है.

पुलिस घटना में संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस का मानना है कि इस घटना में अन्य कई लोग शामिल हैं, जिनके नामों का उद्भेदन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें